//संवाददाता मनीष लोधी//

म. प्र. जन अभियान परिषद प्रशिक्षण का हुवा समापन
 मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 7 अक्टूबर 2022 से बकस्वाहा में प्रारंभ हु़वा था। जिसका समापन दिनांक 8 अक्टूबर को किया गया है। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण बकस्वाहा के वार्ड नं 07 में संचालित शैक्षणिक संस्था संस्कार कम्प्यूटर एंड टाइपिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम स्तर पर नवगठित प्रस्फुटन समितियों के लिए किया गया था। इस वर्ष जन अभियान परिषद द्वारा बकस्वाहा में 11 नई समितियों का गठन उन स्थानों पर किया गया है जहां पर पूर्व में समितियों का गठन नहीं था इसके साथ पूर्व में गठित समितियों को यथावत रखते हुए उनका भी पुनः नामांकन कराया गया है। समितियों का मुख्य उद्देश्य सासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचना है साथ ही समाज में जन जागरूकता का कार्य भी समितियों द्वारा किया जाएगा।प्रशिक्षण के दुतीय दिवस संबंधित प्रशिक्षण के साथ साथ स्थानीय थाना बकस्वाहा के नगर निरीक्षक याकूब खान द्वारा प्रसीक्षुकों को साइबर अपराध एवं यातायात सुरक्षा की जानकारी भी दी गई।  दुतीय दिवस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र असाटी (मलहरा), विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम जी, राजेश विल्थरे,  नगर परिषद उपाध्यक्ष नीमा देवी लोधी, जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक सुश्री अनुपमा नायक, महेंद्र जैन साथी आदि लोग मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र एवं आवश्यक सामग्री प्रदान कर प्रशिक्षण का समापन किया गया। 
दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में व्यवस्थापक एवं प्रशिक्षण दाता के रूप में गणेश प्रजापति (शिक्षक), चयनित नवांकुर समितियों से रामसरन अवस्थी, छोटे लाल यादव, नारायन सिंह लोधी, देवकी नंदन गंधर्व एवं  CMCLDP पाठ्यक्रम से परामर्शदाता निरंजन बिलथरे, पुरषोत्तम रजक, कमल किशोर बिल्थरे आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES