केबीसी में मध्य प्रदेश आलोट की रहने वाली रानी पाटीदार बिग बी के नौ सवालों का तो सही-सही जवाब दे दिया, लेकिन 10वें सवाल पर अटक गईं. सवाल था कि 2022 में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती किस राज्य में बने नए जिले हैं. विकल्प ए-हरियाणा, बी-छत्तीसगढ़, सी-उत्तर प्रदेश और डी-झारखंड थे. प्रतिभागी ने 50-50 की जीवन रेखा का प्रयोग किया, लेकिन सही उत्तर नहीं दे सकी.
कोरिया के महाराजा को लेकर भी हुआ था सवाल
इसके पहले भी केबीसी में कोरिया जिले को लेकर एक सवाल पूछा गया था. हॉट सीट पर बैठे उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी से पूछा गया कि ‘जिन जानवरों की प्रजातियों के अंतिम ज्ञात जीवित सदस्यों को भारत में 1947 में कोरिया के महाराजा द्वारा गोली मार दी गई थी’ सही जवाब के लिए प्रतियोगी को 75 लाख रुपये मिलते, लेकिन जवाब पता नहीं होने की वजह से उन्होंने खेल छोड़ना बेहतर समझा. प्रश्न का सही उत्तर ‘एशियाई चीता’ था.
एक टिप्पणी भेजें