छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

गांधी जयंती पर आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत निकली साइकिल रैली
-----------------------------------------------
रायगढ़/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर महापौर जानकी काटजू और कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत कलेक्ट्रेट परिसर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, सीएमएचओ डॉ.एस.एन केशरी, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले में 7 अक्टूबर 2022 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में योजना के प्रचार-प्रसार हेतु 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिले में सायकल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कलेक्टोरेट परिसर से रवाना हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र शामिल हुए। रैली का उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करना था।
उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर को केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयोजित आयुष्मान पखवाड़ा 3.0 कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को आयुष्मान भारत योजना तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत दो राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले। इनमें सर्वाधिक महिलाओं का पंजीयन एवं साथ में उन्हें उपचार भी प्रदान के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार को पुरस्कृत किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES