शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा 5 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज संस्थान में रंगोली प्रतियोगिता , दौड़ प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक करवाया गया

जिसमे संस्था की प्राचार्य श्री मति अल्का शुक्ला के निर्देशन में छात्रों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया बहुत सुन्दर रंगोली लघु,नाटक चंद्रशेखर आजाद की छात्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जिसमे रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है रोहित अहिरवार, द्वितीय स्थान प्राप्त किया है वैभव सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया है नीरज रजक अमित अहिरवार फूलचंद एवं दौड़ प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है मोहित वंशकार द्वितीय स्थान प्राप्त किया है पुष्पेंद्र अहिरवार तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है कुलदीप यादव जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इन्द्र राम घोषी, द्वितीय स्थान प्राप्त किया है कन्हैया पाल तृतीय स्थान प्राप्त किया है रोहित रैकवार इन सभी को भाजपा मंडल अध्यक्ष पहलवान सिंह के द्वारा एवं संस्थान की प्राचार्य श्रीमती अल्का शुक्ला के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया श्री मति शशि कला जैन ,श्री मति मीना जैन ,श्री मति प्रांजल जैन श्री संजय खरे , श्री जी पी अहिरवार, श्री गनपत सिंह,श्री महेश माली, श्री विक्रम खरे ,श्री निर्मल अहिरवार,श्री राधाचरण दुबे,श्री नीलेश जैन ,श्री अजय कांत जैन श्री,अमित जैन ,श्री नरेंद्र जैन ,श्री राजेंद्र सिंह ,श्री मुकेश प्रजापति,श्री बी डी साहू,श्री बी एल अहिरवार ,अनुराग श्रीवास्तव, महिन्द्र प्रजापति, खिल्लन रैकवार समस्त स्टाफ मौजूद रहा

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES