घुवारा की बेटी मानसी सोनी को चुना गया राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता हेतु



लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के माध्यम से वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर आधारित बाल रंग समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे योग, निबंध, स्वरचित काव्य पाठ, वाद विवाद, प्रश्न मंच, तात्कालिक भाषण, सुगम संगीत, वादन, शास्त्रीय नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य, वेद पाठ, भाषण आदि का आयोजन किया गया।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा के प्राचार्य श्री बीएल प्रजापति के मार्ग निर्देशन में प्रतियोगिता प्रभारी मनोज जैन, राजेश कुमार सेन, अदिति नामदेव के अथक प्रयास से विद्यालय की बाल रंग प्रतियोगिता टीम ब्लॉक स्तर से जिला स्तर के लिए चयनित हुई। जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी प्रतियोगियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा मानसी सोनी पिता हरिप्रसाद सोनी ने योग(आसन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार) प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान पाया और सीधे ही राज्य स्तर हेतु चयनित किया गया। छतरपुर जिला शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र दुबे द्वारा मानसी सोनी को सम्मानित किया गया। साथ ही टीम का नेतृत्व करने वाले शिक्षकों राजेश कुमार सेन एवं अदिति नामदेव को बधाई देकर सम्मानित किया। मानसी सोनी द्वारा भोपाल में राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता की प्रस्तुति दी जायगी।
इस महान उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों प्राचार्य बीएल प्रजापति, व्ही के जैन, महेंद्र कुमार प्रजापति, मनोज जैन, राजू प्रजापति, सुलोचना जैन, अस्फान अली, पिंकी विश्वकर्मा, जितेंद्र साहू, राकेश सोनी, पवन असाटी, राजेंद्र अहिरवार, नंदकिशोर अहिरवार, वीरेंद्र मिश्रा, हरचंदी अहिरवार, विपुल गुप्ता, जानकी प्रसाद पुष्पक, अनीता कुजुर, भागवती प्रजापति ने मानसी सोनी के साथ-साथ पूरी टीम और नेतृत्व करने वाले शिक्षकों को बधाई दी।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES