//संवाददाता ब्रजेश सेन//

भाजपा अजा मोर्चा जिला छतरपुर की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकर के सपनों को साकार कर रही भाजपा सरकारें  : पिरौनिया

छतरपुर । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला छतरपुर की बैठक भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई । बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया थे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मलखान सिंह दाऊ ने की । बैठक के उपरांत बस्ती जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आज बार्ड 32 में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री घनश्याम पिरोनिया के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया । जिला कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया भांडेर एवं  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह चौहान ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर एवं महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ में अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला अध्यक्ष कृष्णकांत भारती ने स्वागत भाषण किया 
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने का कार्य किया है ।केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं राज्य की शिवराज सिंह जी की सरकार समाज के अंतिम छौर के व्यक्ति के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है । श्री पिरौनिया ने कहा कि आज हमें अनुसूचित जाति वर्ग की बस्तियों में घर घर जाकर भाजपा की केंद्र सरकार की योजनाएं एवं राज्य सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताने की आवश्यकता है । आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा हर व्यक्ति को किसी ना किसी प्रकार लाभ पहुंचाया जा रहा है । अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष श्री मलखान सिंह ने कहा कि हमें अपने जिले में ढाई सौ बस्तियों में जाकर घर घर जनसंपर्क कर भाजपा की योजनाओं के बारे में जानकारी देना है ,और उन्हें लाभ पहुंचाना है । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरप्रसाद पटेल, जिला उपाध्यक्ष दिलीप अहिरवार, जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा राज खटीक,जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा रामेश्वर अहिरवार, पंकज पिपरिया, जिला मंत्री महेश प्रजापति, मंडल अध्यक्ष लोटन प्रजापति ,महाराजपुर मंडल अध्यक्ष ,घुवारा मंडल अध्यक्ष विजय अहिरवार , बमीठा मंडल अध्यक्ष मनीष खटीक मंडल अध्यक्ष मैया दिन अहिरवार सोशल मीडिया प्रभारी मुलायम अनुरागी सुखराम अहिरवार आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष कौशल वर्मा ने किया ।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES