//Hridesh Kumar , bundeli darsan //

 मलेरिया कार्यालय के अंदर जूनियर मलेरिया इंस्पेक्टर और फील्ड वर्कर के बीच जमकर चले लात घूंसे 

 मलेरिया कार्यालय बना अखाड़ा, फील्ड वर्कर ने शासकीय रजिस्टर फाड़ा, जूनियर मलेरिया इस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी, सिटी कोतवाली में हुई शिकायत 
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर / मलेरिया कार्यालय बना अखाड़ा, कलेक्टर संदीप जीआर के अधीनस्थ कर्मचारियों में मलेरिया कार्यालय के अंदर जमकर हुई मारपीट, जूनियर मलेरिया इंस्पेक्टर और फील्ड वर्कर के बीच हुआ विवाद, कार्यालय के अंदर जमकर चले लात घूंसे, जूनियर मलेरिया इंस्पेक्टर ने सिटी कोतवाली में की शिकायत, जूनियर मलेरिया इस्पेक्टर दिनेश कुमार पटेरिया ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन  खजुआ की शिकायत में अमित चतुर्वेदी फील्ड वर्कर की लगाई गई थी ड्यूटी जिसके चलते नाराज होकर अमित चतुर्वेदी ने ऑफिस में आकर मारपीट की और शासकीय रजिस्टर को भी फाड़ दिया, इतना ही नही फील्ड वर्कर अमित चतुर्वेदी के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES