//संवाददाता ब्रजेश  सेन//

तहसीलदार घुवारा द्वारा  किया गया औचक निरीक्षण

भगवाँ ।। जनपद पंचायत बड़ा मलहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिगरी के मजरा मखनपुरा में तहसीलदार घुवारा सुनील बाल्मीकि द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला माखनखेड़ा एवं आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।
 इस औचक निरीक्षण में शासकीय माध्यमिक शाला माखन खेड़ा में प्रधानाध्यापक राममिलन लोधी एवं सभी अतिथि शिक्षक उपस्थित मिले एवं आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित मिली ।
तहसीलदार द्वारा सभी शिक्षकों से बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए अच्छी तरह से पढ़ाने के लिए कहा। जिससे वह अच्छा भविष्य बना सके ।शासकीय माध्यमिक शाला माखनखेड़ा में सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त मिली।
 तहसीलदार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का जर्जर भवन देखा और वहां सुधार करवाने के लिए कहा। 

वहीं बैठ कर ग्राम के लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण के लिए हल्का पटवारी को निर्देशित किया।
इस  औचक निरीक्षण में पटवारी कामता प्रसाद कोंदर, राममिलन लोधी प्रधानाध्यापक, ग्राम से  विनोद लोधी मखनपुरा, इंदल लोधी,बालचंद्र लोधी,  सुकरत लोधी एवं ग्राम के लोग शामिल रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES