*शंखनाद के साथ 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ में 11 परिवारों ने लिया नशा  मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान चेतनावान जीवन जीने  का संकल्प
परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन पर माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा का 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ श्रीमती अनीता सिंह राजपूत जी के निज निवास अनूपपुर जिला सत्र न्यायालय के सामने विकलांग छात्रावास के पास आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम में उपस्थित रहे उमरिया जिले से महिला मोर्चा प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता राय जी प्रांतीय सचिव श्रीमती सरिता सिंह जी श्रीमती माधुरी सिंह जी महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रामवती जी श्री यशवंत सारीवान जी जिला प्रवक्ता अमित कुमार यादव जिलाध्यक्ष श्री राम किशोर सिंह राणा जी जिला कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्ता जी श्री कुलदीप सारीवान जी अनूपपुर विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र दरकेस जी श्री राम दुलार राठौर जी कुमारी पुष्पा जी रोशनी जी एवं समस्त मा भक्त उपस्थित रहे समस्त मां भक्तों को जिला प्रवक्ता अमित कुमार यादव ने परम पूज्य गुरुदेव भगवान के विचारधारा को अवगत कराया की श्री शक्तिपुत्र जी महाराज अपने समर्पित शिष्यों से कहते हैं की कौन सा ऐसा मेरा चिंतन तुम्हारे अंतःकरण ह्रदय में समा गया जो कि तुम अपने घर गृहस्त की समस्याओं के बीच रहते हुए भी उनसे समय निकाल कर आप समाज के बीच लाभ हानि जीवन मरण मान अपमान से परे जीवन जीते हुए जनकल्याणकारी कार्यों में रत रहते है कौन सी ऐसी मेरी विचारधारा आपके हृदय में समा गई🙏 तुम्हारा यह समर्पण बेकार नहीं जाएगा तुम जहां जन कल्याणकारी कार्यों की ओर बढ़ेंगे तो वही मां लक्ष्मी मां सरस्वती मां काली की शक्तियां आपके घरो की ओर आपको शक्ति प्रदान करने के लिए अग्रसर होंगी🙏 भगवती मानव कल्याण संगठन जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश सादर जय माता की

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES