पेयजल योजना के पाइपों से कॉपर बायर चोरी करने बाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा 
संभाग ब्यूरो प्रवीण प्रजापति 
बनवार :पेयजल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपों के कॉपर बायर चोरी करने वाले लोगों को भाट खमरिया के ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा है पेयजल पाइप लाइन में जीपीएस सिस्टम लोकेशन ट्रेस के लिए डाले गए कॉपर वायर को यह चोर पाइपों से निकालकर महंगे दामों में ब्लैक मार्केट में बेंच देते है ऐसा ही मामला जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत भाट खमरिया से सामने आया है जहां पर पाइपों से कॉपर वायर निकालते हुए 2 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा है भाट खमरिया ग्राम के अमर शहीद मुन्ना पटेल घनश्याम सिंह दरोगी पटेल रम्मू सींग जिंदल कंपनी के द्वारा घर घर पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पाइप पेयजल योजना में पाइप लाइन के साथ जीपीएस लोकेशन के लिए कॉपर के वायर तार लगाया जाता है
 ताकि लाइन खराब होने पर उसकी लोकेशन प्राप्त की जा सके और समय पर ठीक किया जा सके लेकिन पाइपलाइन डालने के पहले जिंदल कंपनी के सुपरवाइजर कॉपर वायर की चोरी करवा कर बेचने में लगे हैं जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह जी ने बताया कि जिंदल कंपनी के ठेकेदारों के एवं सुपरवाइजर सुनील पटेल द्वारा पाइपलाइन से कॉपर वायर निकालकर चोरी छुपे मार्केट में महंगे दामों में बेचे जा रहे हैं पाइप लाइन से कॉपर वायर निकालते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा तो सुपरवाइजर कर्मचारी ने कहा कि हम लोग तार निकालेंगे आपको जो करना कर लेना हमारी कंपनी के द्वारा पाइपलाइन डालने के पहले कॉपर वायर निकालने के लिए बोला है बता दें लंबे समय से गांव गांव में पेयजल योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन के कॉपर वायर चोरी करने के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन जिंदल कंपनी के द्वारा कॉपर वायर चोरी पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है जिसका खामियाजा पेयजल पाइप लाइन योजना कंप्लीट होने पर कहीं भी कोई मिस्टेक पेयजल आपूर्ति में आती है तो इन कॉपर बायरो के निकालने की वजह से लोकेशन का पता नहीं चल पाएगा और मिस्टेक सुधारने में काफी वक्त लग जाएगा जिससे ग्रामों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई और पेयजल संकट से ग्रामीण बेहाल हो जाएंगे जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह ने शासन-प्रशासन से मांग की है गांव-गांव में डाली जा रही पेयजल पाइपलाइन से कॉपर बायर चोरी के मामले की जांच कर कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाए जाए नही तो पेयजल पाइपलाइन मैं आई खराबी का पता नहीं लग पाएगा और इसका खामियाजा पेयजल आपूर्ति पर पड़ेगा और गांव गांव में इतनी बड़ी पेयजल योजना के बाद भी तेजी से संकट जैसे हालात निर्मित होंगे

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES