कलेक्टर , जिला सागर एवं उपायुक्त आबकारी / सहायक आयुक्त आबकारी , जिला सागर प्रमोद कुमार झा महोदय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20.05.2023 को वृत- आंतरिक में थाना - सुरखी क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम भिलैया में प्रह्लाद साहू S/O मानसिंह साहू के रिहायसी आवास से 695 पाव देशी मदिरा अवैध बरामद की जाकर विधिवत कार्यवाही उपरांत मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर मदिरा को जप्त कर कब्जा-ए-आबकारी लिया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया । कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मंजूषा सोनी के साथ हमराह स्टाफ मुख्य आरक्षक श्री सुखपत साकेत एवं आरक्षक श्री प्रमोद दुबे शामिल रहे ।
शराब की कीमत लगभग ₹50000

.gif
)
एक टिप्पणी भेजें