निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए छात्राएं में है भारी उत्सुक

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत बन रहे हैं निःशुल्क छात्राओं के ड्राइविंग लाइसेंस

सागर, 18 मई 2023
       सागर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान भाग-2 के तहत महाविद्यालयों में जिला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के माध्यम से कैंप लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए छात्राएं भारी उत्साह नजर आई ।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर महाविद्यालय बस स्टैंड,  कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड सहित अन्य महाविद्यालयों में कार्यालय के माध्यम से शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए छात्राओं में भारी उत्साह है एवं कतार लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस निश्चित रूप से बनवा रही हैं। छात्राओं ने बताया कि हम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करती है। जिनके माध्यम से आज मुझे अपनी शैक्षणिक संस्था में ही निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्यथा इसके लिए मुझे पैसे भी देना पड़ते और कार्यालय में भी जाना पड़ता। किंतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान भाग-2 के तहत कलेक्टर और सरकार के निर्देश पर यह सुविधा प्राप्त हुई है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES