//संवाददाता मनीष लोधी बॉबी अली//

जल प्रदाय बानसुजारा बांध परियोजना का लाभ न मिलने की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

ग्राम पंचायतें भी नहीं ले रहीं दिलचस्पी

भगवाँ /क्षेत्र के 120 ग्रामों को बानसुजारा ग्रामीण सामूहिक जल प्रदाय योजना का लाभ अभी भी पूरी तरह से नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस काम में ग्राम पंचायतों को दिलचस्पी लेना चाहिए वह भी ग्राम पंचायतें नहीं नहीं कर रहींं हैं जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशान हैं। इस योजना का लाभ न.मिलने पर एक जागरूक ग्रामीणों. मनकारी गांव निवासी रामस्वरूप पाठक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी कर दी है। गौरतलब है कि बान सुजारा डैम से
 बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र की जनपद पंचायत क्षेत्र के 120 गांव को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु लाइनें बिछाई गई है लेकिन योजना में क्षेत्र के चिन्हित 120 गांव में अभी तक सफल नहीं हो पाई है। बानसुजारा ग्रामीण सामूहिक जल प्रदाय योजना के पीएम आशाराम नागर द्वारा गुजरी 7 मई को दैनिक भास्कर को दिये बयानों पर यकीन करें तो उन्होंने समूचे क्षेत्र में पेयजल हेतु पाइप लाइन फैलाने के साथ साथ पानी की सप्लाई शुरू कर दी है लेकिन नलों में टोंटियां लगाने का काम ग्राम पंचायतों का है जिसमें ग्राम पंचायत में फिसड्डी साबित हो रही हैं। पीएम ने यह भी बयान दिया था कि सीईओ जनपद पंचायत ने ग्रखम पंचायतों को निर्देशित कर नलों में टोंटियां लगवाने के लिये पंचायतों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया था। उधर मनकारी गांव निवासी वन विभाग सेवानिवृत्त कर्मचारी रामस्वरूप पाठक के मुताबिक गांव के जितने नलों में पहले टोंटियां लगवाई गई होगीं उतनी ही लगीं फिलहाल ग्राम पंचायत द्वारा कोई टोंटी नहीं लगवाई गई है। पेयजल की समस्या ने निपटने किसी ने भी किसी किस्म का कोई प्रयास नहीं किया इसलिये सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि सीएम हेल्पलाइन से भी उन्हें हेल्प नहीं मिलेगी तो प्रधानमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई जाएगी उल्लेखनीय है कि मनकारी जैसी सक्षम ग्राम पंचायत आखिर इस पेयजल जैसी समस्या के निदान में फिसड्डी साबित क्यों हो रही है इस बात को लेकर ग्रामीण गहरे अचरज में है। यदि लोगों की बातों पर यकीन करें तो जिन गांव में इस तरह की समस्या है वहां की ग्राम पंचायतें भी दिलचस्पी क्यों नहीं ले रही हैं इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

फाइल फोटो-बान सुजारा बांध परियोजना

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES