सागर में हुई सिटी बस सेवा शुरू ,जानें कहा से कहा तक चलेगी शहर में बस 
सागर में 7 मई से सिटी बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। रविवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह न्यू आरटीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सिटी बस सेवा को हरिझंडी दिखाकर शुरू करेंगे। शहर के 4 रूटों पर 12 सिटी बसें चलेंगी, जिनके 81 स्टॉपेज रहेंगे। नगर निगम सागर में अमृत योजना के तहत सिटी बसों के संचालन के लिए स्वीकृत मार्गों पर किराया का भी निर्धारण हो चुका है।

ने संभागीय उप परिवहन आयुक्त ने तय रूट पर सफर करने पर यात्रियों के लिए किराया तय कर दिया है। 0 से 25 किलोमीटर तक के लिए 7 रुपए से 35 रुपए तक किराया तय किया गया है। सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को नगर निगम क्षेत्र और इससे लगे 25 किलोमीटर के दायरे में ही सिटी बसों के संचालन की अनुमति दी गई है।

सिटी बसों के ये रहेंगे रूट

रूट नंबर-1 बहेरिया से आरटीओ : बहेरिया से इंजीनियरिंग कॉलेज, दीनदयाल नगर, अंकुर एनक्लेव मकरोनिया चौराहा, सिविल लाइन चौराहा, तीन मढ़िया, संजय ड्राइव, तिली मेडिकल कॉलेज, तिली तिराहा, राजघाट चौराहा, रॉयल पैलेस और आरटीओ ऑफिस ।

रूट नंबर-2 बम्होरी चौराहा से गल्ला मंडी:बम्होरी चौराहा से पथरिया जाट, विश्वविद्यालय चौराहा, कालीचरण तिराहा, सिविल लाइन चौराहा, कलेक्टर बंगला, कंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस, परेड हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक-1, अंबेडकर चौराहा भगवानगंज, आईटीआई कॉलेज, भाग्योदय अस्पताल, गल्ला मंडी।

रूट नंबर-3 बम्होरी चौराहा से रतौना: बम्होरी चौराहा से बड़तूमा, मकरोनिया चौराहा, सिविल लाइन चौराहा, बस स्टैंड, झंडा चौक गोपालगंज, तहसीली, पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजघाट चौराहा, छत्रसाल नगर, बीड़ी अस्पताल, मंगलगिरी, बालाजी मंदिर तिराहा, गुलाब बाबा मंदिर, शीतला माता मंदिर, मोतीनगर चौराहा, रतौना।

रूट नंबर-4 कनेरादेव से गल्ला मंडी: कनेरादेव से भोपाल लिंक रोड, पंतनगर काकागंज, संजय ड्राइव, नगर निगम, सिविल लाइन, कैंट पोस्ट ऑफिस, टीए बटालियन, डिंपल पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 2, राधा तिराहा,भगवानगंज, झांसी बस स्टैंड, लेखा नगर, भैंसा गांव, सोया प्लांट, पगारा रोड, नई गल्ला मंडी।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES