केंद्रीय जेल सागर में श्रावण माह के अवसर पर 501 बंदी मिलकर महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करेंगे
विधायक शैलेंद्र जैन ने परिवार सहित कैदियों को पूजन हेतु भेंट किए वस्त्र एवं तुलसी की माला

सागर।केंद्रीय जेल में आयोजित होने जा रहे महामृत्युंजय पाठ की पूर्वबेला पर विधायक जैन ने सप्तनीक जेल परिसर पहुंचकर महिला एवं पुरुष बंदियों को वस्त्र, तुलसी माला भेंट किए,उन्होंने सजा काट रहे महिला, पुरुषों को आध्यात्म के सहारे सद्मार्ग पर चलने, सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से जेल परिसर में श्रावण माह के अवसर पर 4 जुलाई से 501 बंदी महिला पुरुष के समूह द्वारा महामृतुंजय जाप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोग अपना ध्यान अच्छे प्रभु के मार्ग पर लगा सके। विधायक जैन ने बताया की वैसे तो नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रावण के माह में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है परंतु करावास में जो लोग अपने परिवार से दूर कारावास में अपने जीवन के कुछ छण बिता रहे है उनको प्रभु भक्ति से जोड़ने के लिए जेल में मृत्युंजय महामंत्र का जाप आयोजित किया जा रहा है , इसी क्रम में आज सपत्नीक केंद्रीय जेल परिसर में बंदी माताओं और भाइयों को पूजा अर्चना के लिए वस्त्र भेंट किए है, आने वाली 4 तारीख को माताओं और भाइयों के साथ मिलकर विधिवत पूजा करके जाप प्रारंभ करेंगे। श्रीमति अनुश्री जैन ने बताया की संसार के सभी कष्टों का निवारण करने वाले भगवान भोलेनाथ के महा मृत्युंजय मंत्र जाप से सभी के कष्ट कम होंगे, अभी सुबह नियमित रूप से प्रार्थना स्थल पर गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप जेल प्रशासन द्वारा नियमित रूप से कराया जा रहा है। इसके साथ ही बंदी हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जेल में सजा काट रहे कैदी भाई बहनों में से ही कुछ लोगों को जेल प्रबंधन द्वारा पंडिताई का प्रशिक्षण दिया गया है वह ही इस गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय जाप के पाठ का आयोजन संपन्न कराएंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES