ऑपरेशन अभिमन्यु : हर पुरुष की जवाबदारी है बालिकाओं- महिलाओं की सुरक्षा करें

पुलिस कप्तान के नेतृत्व में शहर के मुख्य चौराहों पर बने सेल्फी प्वाइंट

विपिन दुबे ! सागर (9300739610)

समाज शिक्षित हो; विकसित हो; सुरक्षित हो इसमें पुरुषों की शत-प्रतिशत भागीदारी बहुत जरूरी है! पुरुष जब महिलाओं की सुरक्षा की जवाबदेही लेंगे तभी सुरक्षित समाज, सुरक्षित महिला की परिकल्पना साकार होगी! इसी अवधारणा को लेकर पीएचयू भोपाल के आदेश पर सागर जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी ने सागर जिले में चल रहे सात दिवसीय अभियान "अभिमन्यु" के तहत सेल्फी प्वाइंट बनाकर जागरूकता का संदेश दिया है! 12 जून से 19 जून तक चलने वाले इस अभियान की पुलिस कप्तान ने समीक्षा की! 

इस मिशन का मुख्य उद्देश्य पुरुषों के लिए यह है कि हम शराब नहीं पिएंगे ! भ्रूण हत्या मैं हम सहयोगी नहीं बनेंगे ! बेटियों को खूब पढ़ाएंगे! दहेज न हम लेंगे न देंगे! महिलाओं बेटियों का सम्मान करेंगे जैसे कई संकल्प है!

श्री तिवारी ने बताया विकसित सुरक्षित समाज का निर्माण पुरुषों की समान सहभागिता से ही किया जा सकता है ! महिला एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उददेश्य से समाज में लड़को एवं पुरूषों को न केवल महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जाए बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाया जाकर पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्क व्यवहार विकसित किये जाने हेतु महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरूषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान " अभिमन्यु" दिनांक 12 जून से 19 जून तक प्रदेश में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सागर के प्रमुख स्थानो पर सेल्फी पाईण्ट बनाये गये है। जिसमें आम लोगों को सेल्फी एवं फोटो लेने हेतु जागरूक किया गया ! 

यह सेल्फी प्वाइंट कोतवाली थाना क्षेत्र, मकरोनिया, मोतीनगर चौराहा, गोपालगंज लाल स्कूल तिराहा पर अभिमन्यु शुभंकर के कटआउट तैयार कर सेल्फी पाईट बनाया गया है! शहर के अलावा जिले भर के तेरा हो चौराहों पर भी यह कटआउट रखे गए हैं जिसमें लड़को एवं पुरुषों तथा महिलाओं बालिकाओं के द्वारा सेल्फी एवं फोटो ली जा रही है तथा लोगों को अभिमन्यु" पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। यह कटआउट संदेश दे रहा है कि किस तरह पुरुषों को आगे आकर बालिकाओं महिलाओं की सुरक्षा करनी चाहिए तभी हमारा समाज सुरक्षित रहेगा! पीएचक्यू से आए इस आदेश के बाद से पुलिस कप्तान के नेतृत्व में एएसपी  ज्योति ठाकुर; एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा; महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ के डीएसपी अजय सनकत; देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा; देवरी टीआई उपमा सिंह; महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ की प्रभारी संगीता सिंह; सागर महिला थाना प्रभारी रीता सिंह सहित सभी थानों के टीआई ने इस मिशन को मूर्त रूप दिया है!

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES