सागर। विधायक माननीय शैलेंद्र जैन ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफलतम 9 वर्ष के कार्यकाल के अवसर समाज के प्रतिष्ठित परिवारों में पहुंचकर संपर्क से समर्थन अभियान के तहत उनका शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ एवं भारतीय जनता पार्टी का साहित्य भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें देश तथा प्रदेश की जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक श्री जैन ने छत्तीसगढ़ रायपुर के जेल विभाग के सेवा निवृत्त एआईजी डा के के गुप्ता जी, इंजी प्रकाश चौबे,समाज सेवी आलोक अग्रवाल,डा संजय खरे,सेवानिवृत्त आईआरएस अशोक मिश्र,समाजसेवी रमेश चौरसिया, मनोहरलाल चौरसिया, इंजी संजीव चौरसिया,आर्किटेक्ट राजीव चौरसिया, कैलाश जैन,सुरेश पटेरिया,सिंधी समाज के वरिष्ठ किशन चंद चंदानी,कन्हैया लाल कटारिया, सेवा निवृत्त प्रोफेसर अशोक बुधवानी, पंत नगर वार्ड के हरिकिशन आठिया,जगदीश बोहत,गिरीश पटेल,भोलेनाथ पटेल,सतीश पटेल
के निवास पर पहुंचकर उनसे चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू, रितेश मिश्रा,प्रतिभा चौबे,सुबोध परासर,दिलीप गुप्ता,पुरषोत्तम चौरसिया,मनोज चौरसिया, कैलाश हसानी,सुरेश हसरेजा, गोलू रिछारिया,सुनील जैन,अकलंक जैन,अमन जैन, शुभम पटेरिया,नीरज गोलू कोरी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें