अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छतरपुर श्री आर.एस. भदौरिया ने शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल घुवारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कक्षाएं विधिवत संचालित पाई गई। छात्राओं की उपस्थिति बहुत अच्छी थी। उसके बाद आईसीटी लैब का निरीक्षण किया। विद्यालय में फलदार पौधा जामुन का बृक्षारोपण किया। विधिवत विद्यालय संचालन पर प्रभारी प्राचार्य बी.एल.प्रजापति एवम समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया। सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सब ही विद्यालय की शान होते हैं अगर आप सब निरन्तर प्रयास करते हैं तो निश्चित ही विद्यालय का नाम और आप के गुरुजनों का नाम होगा और माता पिता का भी नाम होगा
शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल घुवारा का एडीपीसी आर.एस. भदौरिया ने किया निरीक्षण
एक टिप्पणी भेजें