शिवराज की लोकप्रियता से घबरा रही कांग्रेस : मानिक चौरसिया
भाजपा नेता मानिक चौरसिया ने नौगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक कलाकार कबीर कानपुर की मौत पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि कानपुर से *वृंदावन की रहस लीला* की पार्टी बुलाई थी। जो देशभक्ति के कार्यक्रम भी कर रही थी। इसी दौरान कबीर ने मुंह में ज्वलनशील लिक्विड लेकर आग निकालने का उपक्रम किया। जिसकी मुझे जानकारी नहीं थी। दुर्भाग्यवश वह दिल का मरीज था, फिर भी उक्त कार्यक्रम कर रहा था। वास्तव में उक्त प्रदर्शन किए जाने की मुझे जानकारी नहीं थी। कबीर के निधन का अफसोस है। लेकिन कांग्रेस ने इस घटना को राजनीतिक रोटियां सेंकने का मंच बना लिया है। वे इसे लेकर भाजपा सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इस बार महाराजपुर सीट भाजपा विशाल अंतर से जीतेगी। शिवराज जी के सफल कार्यक्रम को देखकर कांग्रेस घबरा गई है।प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसलिए कांग्रेस के नेता लोग परेशान हैं। *हम पीड़ित परिवार के संपर्क में है उसकी पूरी मदद करेंगे,* लेकिन हादसे के लिए किसी व्यक्ति विशेष को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। ऐसे कार्यक्रम में ज्वलनशील पदार्थ से उपक्रम करना अनुचित है। चूंकि मैं कार्यक्रम स्थल से दूर सभा की तैयारियों में व्यस्त था, तभी कबीर ने उक्त कार्य किया, जिसे मैं सामने होता तो न करने देता। इस घटना के दौरान सभी को नौगांव अस्पताल में वेंटीलेटर की कमी महसूस हुई। इसके लिए मिलजुल कर पहल करना होगी।
एक टिप्पणी भेजें