मध्यप्रदेश के इस जिले में भारी बारिश से नदियों में बाढ़ क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में भरा पानी..
हटा में व्यारमा और सुनार नदियो में बाढ़.. रनेह थानां क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में भरा पानी.. सड़क संपर्क टूटा
हटा ब्लॉक में पिछले 24 घंटे से अधिक समय से हो रही भारी बारिश के चलते व्यारमा,सुनार नदियां उफान पर है।
बाढ़ के कारण नदियों किनारे बसे गांवों में लगातार खतरा बढ़ रहा है।
रनेह थाना क्षेत्र के बंधा, बिजवार ,हिनौती, मोहरा ,लक्ष्मीखेड़ा और इमलिया गांव में व्यारमा नदी और नालों का पानी भरने से यह गांव टापू में तब्दील हो गए..

बंधा के आदिवासी टोले के लोग बाढ़ के पानी से घिर गए यंहा करीब 20 से30 घरों मे वारिस का पानी भरने से लोगो का ग्रहस्ती का सामान भी बर्बाद हो गया

 वही रनेह ग्राम  के इमलिया में 40-50 घर नदी की चपेट में आ जाने से एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा एसडीएम हटा रीता डेहरिया, होमगार्ड कंपनी कमांडर हर्ष जैन,नायब तहसीलदार ओम बाबू बघेल, एएसआई रमाशंकर मिश्रा सहित और भी पुलिस प्रशासनिक एसडीआरएफ टीम ने 40- 50 घरों से लोगों को सुरक्षित वोट डालकर निकालने की कार्यवाही शुरू

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES