//ब्यूरो रिपोर्ट मनीष लोधी//


बमनौरा थाना पुलिस ने तीन फरार इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा 3000-3000 रुपये के उद्घोषित इनामी थे फरार आरोपी

पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्‍यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के निर्देशन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बडामलहरा वीरेन्‍द्र बहादुर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमनौरा उप निरीक्षक मनोज गोयल* के नेतृत्‍व में थाना बमनौरा पुलिस टीम द्वारा 3000-3000 रुपये के इनाम आरोपी (अपराध क्र. 64/23 धारा- 306, 34 ता.हि. के आरोपी) निवासीयान ग्राम मोटाखेरा थाना बमनौरा जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया है। 
दिनांक 04/11/2022 को सुबह मृतक से आरोपी पक्ष का वाद विवाद एवं झूमा झपटी होने तथा दोनों पक्षों के मध्‍य पूर्व से जमीन विवाद व मृतक के खेत से आरोपीगण द्वारा पाइप डालने के विवाद पर से एवं लगातार विवाद चलते रहने से मानसिक प्रताड़ित होकर मृतक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर स्वयं आत्महत्या कर ली थी जो रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 26/22 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया। दौरान जांच आरोपीगण के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्र. 64/23 धारा 306, 34 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में तीनों आरोपीगण घटना दिनांक से ही गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये थे, जिनकी निरन्‍तर तलाश पतारसी की गई। आरोपीगणों के माननीय न्‍यायालय द्वारा वारण्‍ट जारी किये गये थे एवं प्रत्‍येक आरोपी पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा  3000-3000 रुपये का इनाम उदघोषित किया गया था। 
दिनांक 27.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्‍हें माननीय न्‍यायालय पेश किया गया जहां से तीनों आरोपियों निवासीयान सभी ग्राम मोटाखेरा थाना बमनौरा को जेल भेजा गया। 
उक्‍त कार्यवाही में उप निरी. मनोज गोयल थाना प्रभारी बमनौरा, सउनि सुनील सिंह, सउनि के.एल. दुबे, आर. राजीव, आर. शिवम कुम्‍हार, आर. शिवम घोष, आर. वीरेन्‍द्र कुमार साहू, सउनि चालक भैयाराम थाना बमनौरा की मुख्‍य भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES