उत्कर्ष वर्मा वने क्षेत्रीय रेल उपयोगर्ता सलाहकार समिति ZRUCC प्रयागराज के सदस्य
निवाड़ी जिले का वढ़ाया गौरव,पूर्व में थे मण्ड़ल रेल झांसी के सदस्य,अब उत्तर मध्य रेल (NCR) प्रयागराज जोन के वने ZRUCC कमेटी के सदस्य
निवाड़ी। नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव वर्मा के पुत्र भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य उत्कर्ष वर्मा को भारत सरकार के रेल मंत्रालय के द्वारा क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (ZRUCC)का सदस्य रेल मंत्री की विशेष अभिरूचि के अंतर्गत सदस्य नियुक्त किया गया है। आपको वता दे कि श्री वर्मा इसके पहलें पूर्ण रेल मण्ड़ल एवं झॉसी रेल मण्ड़ल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके है। अब क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (ZRUCC)(प्रयागराज) जोन का सदस्य वनाया गया है। उत्कर्ष वर्मा के सदस्य वनने पर उत्कर्ष वर्मा ने रेल मंत्रालय के सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया और कहा यांत्रीयों सुविधाओं में हमारी ओर से पूरा प्रयास रहेगा कि यात्रीयों को वेहतर सुविधाये मिलें। 

कम उम्र में किया बड़ा मुकाम हासिल
 नगर के प्र्रतिष्ठित समाजसेवी संजीव वर्मा के पुत्र उत्कर्ष वर्मा ने अपनी छोटी उम्र में भारत सरकार के कई मंत्रालयों की कमेटी में रहकर निवाड़ी क्षेत्र सहित अपने परिवार का गौरव वढ़ाया। आपको वता दे उत्कर्ष वर्मा सवसे पहले युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वने इसके बाद पुणे रेल मण्ड़ल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य वने फिर दू़रसंचार सलाहकार समिति भोपाल के सदस्य वने। फिर झांसी रेल मण्ड़ल उपयोकर्ता सलाहकार समिति (DRUCC)के सदस्य वनाये गये थें। और अब भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की पहल पर उत्कर्ष वर्मा को इलाहबाद प्रयागराज क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य वनाया गया है। उत्कर्ष वर्मा के सदस्य वनने पर नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों सहित भाजपा नेताओं एवं मित्रों ने वधाई दी है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES