सागर। मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं। पर षिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेष में जो कार्य किए है, वह देष में सराहे जाते है और करिष्माई है कोई मुख्यमंत्री नहीं कर पाया। कांग्रेस ने 50-55 वर्षों तक हुकुमत की एक राज्य के प्रति ईमानदारी से जो काम करना चाहिये था उन लोगों ने नही किया इसी कारण प्रदेष की पहचान बीमारू राज्य के रूप में बनी थी। पहले देष में कबूतर छोड़े जाते थे। आज चीते छोड़े जा रहे है। यह देष को नई दिषा देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की वजह से संभव हो पाया है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद और विकास को लेकर कार्य करती है और अन्य दल चुनावी चिड़िया की तरह है। जो सिर्फ चुनाव के समय ही दिल्ली से उड़कर आ जाते है। बाकी समय जनता से कोई लेना-देना नहीं भारत देष ने न किसी पर कभी आक्रमण किया और न ही किसी देष की एक इंच जमीन दबाई, आज भारत देष की तरफ कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता। जब पुलवामा की घटना हुई और हमारे सैनिकों पर हमला हुआ तो नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दस मिनिट में निर्णय लेकर बॉर्डर के उस पार जाकर आतंकियों का सफाया किया गया। यह सब संभव हुआ, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीच में मध्यप्रदेष में कमलनाथ टपक पड़े और भाजपा की सरकार द्वारा जनता की बनाई हुई योजनाएं बंद करा दी। यहां तक प्रधानमंत्री ने 8 लाख आवास बनाने एमपी में देने को कहा तो कमलनाथ ने 2 लाख आवास वापिस कर दिये यह कांग्रेस का चेहरा है। भाजपा प्रत्याषी प्रदीप लारिया एक सहज-सरल स्वभाव के व्यक्ति है। कभी आपने उनकी तेज आवाज नहीं सुनी होगी। आप उन्हें चुनाव जितायें। मैं चुनाव के बाद स्वागत कराने नहीं आप सबका आभार व्यक्त करने आउंगा। यह बात केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कर्रापुर में भाजपा प्रत्याषी प्रदीप लारिया के समर्थन में आयोजित एक चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कही। अपने संबोधन में सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि इस बार आप नरयावली विधानसभा क्षेत्र में विधायक नहीं मंत्री का चुनाव करने जा रहे है और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जिताने आपको मतदान करना है। श्री लारिया ने उपस्थित जन समूह से कहा कि मतदान करने से पहले आपको कांग्रेस के 55 साल और भाजपा के 18 साल के कार्यकाल का आंकलन जरूर करना है। भाजपा सरकार में मध्यप्रदेष विकास की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। विकास जारी रखने के लिए आपको नरयावली विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कि मैं विधायक बाद में हूं पहले आपके परिवार का सदस्य और जनता का सेवक हूं। हमेषा आपकी कसोटी पर खरा उतरूंगा। यह विष्वास आपको दिलाता हूं।
कार्यक्रम में प्रदेष के नगरीय प्रषासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री भानूराणा, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरौठिया, उपाध्यक्ष चैनसिंह, जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक, सर्वजीत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीराम सिंह, न.प. कर्रापुर अध्यक्ष मीरा-गुलाब, उपाध्यक्ष वर्षा-षैलेन्द्र सिंह, एडवोकेट गोविन्द सिंह ठाकुर, पार्षद लोकेन्द्र सिंह, भानुप्रताप, डॉ. लखन पवार, कल्याण सिंह, माधव सिंह, महेष नेमा, सुषील तिवारी, राकेष जैन, भरत सिंह, मूरत सिंह, षिवराज सिंह, उमेष केवलारी, पूर्व केन्ट बोर्ड उपाध्यक्ष शेखर चौधरी, मण्डल अध्यक्ष दिलीप नायक, कपिल सिंह कुषवाह, आफीसर यादव, राघवेन्द्र सिंह, सौरभ केषरवानी, अषोक सिंह पड़रिया सहित बड़ी संख्या में सभा में जनसमूह उपस्थित रहा।
एक टिप्पणी भेजें