सागर की 8 विधानसभाओं में काल मतदान देखे आठो विधानसभा की रूपरेखा
सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत सागर जिले की 8 विधानसभाओं में 17 नवंबर को मतदान होगा। जिसको लेकर निर्वाचन अमले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिले के मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले मतदान दलों को 16 नवबंर को शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियर कॉलेज में सुबह 7 बजे से सामग्री का वितरण किया जाएगा। सभी मतदान दल निर्धारित मतदान केंद्रों पर शाम तक पहुंचकर मोर्चा संभालेंगे। एक मतदान दल में चार कर्मचारी तैनात रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि 17 नवंबर को सबसे पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोल होगा। उसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।


जिले की सभी 8 विधानसभाओं में 97 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे अधिक 21 उम्मीदवार सागर विधानसभा क्षेत्र में हैं। वहीं सबसे कम 8-8 उम्मीदवार बीना और खुरई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में हैं। सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं सुरक्षा की व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ की 18 कंपनी तैनात की गई हैं। जिनमें करीब 1750 जवान रहेंगे।
जिले में 2118 मतदान केंद्रों पर 17.82 लाख मतदाता डालेंगे वोट
सागर जिले में कुल 17 लाख 82 हजार 725 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 9,37,328, महिला 8,45,365 और 32 अन्य मतदाता शामिल हैं। सबसे अधिक 2,48,128 मतदाता बंडा विधानसभा क्षेत्र में हैं। इसके अलावा बीना में 1,90,765, खुरई में 2,13,663, सुरखी में 2,24,353, देवरी में 2,16,374, नरयावली में 2,37.242, सागर में 2,08,843 और रहली में 2,43,398 मतदाता मतदान करेंगे। आठ विधानसभा क्षेत्रों में 2118 मतदान केंद्र हैं। इनमें सबसे अधिक 300 रहली विधानसभा क्षेत्र में हैं। बीना में 232, खुरई में 253, सुरखी में 271, देवरी में 255, नरयावली में 268, सागर में 248 और बंडा में 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 1408 मतदान केंद्र ग्रामीण और 710 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में हैं।
8 विधानसभा में 597 क्रिटिकल मतदान केंद्र
सागर जिले में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 597 है। इनमें से 585 की वेबकास्टिंग की जाएगी। 1521 सामान्य मतदान केंद्रों में से 464 की वेबकास्टिंग और 12 क्रिटिकल मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी। जिनमें 7 देवरी के और 5 रहली के मतदान केंद्र शामिल हैं। इस प्रकार कुल 1049 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग और 12 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी। इसके अलावा 11 वल्नरेबल मतदान केंद्र भी हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों में 234 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती होगी। जिले में सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 1521 है। मिश्रित मतदान केंद्र 468 हैं। जिले में 18-19 आयु वर्ग के 65,734 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
जिले में 227 महिला मतदान केंद्र बनाए
जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2118 ईवीएम व वीवीपेट मशीनों का इस्तेमाल होगा। 413 सीयू, 467 बीयू और 603 वीवीपेट रिजर्व में रहेंगी। प्रत्येक मतदान केंद्र में एक-एक वीवीपेट इस प्रकार कुल 2118 वीवीपेट रहेंगी। जिसमें मतदाता अपने वोट की पुष्टि कर सकेंगे। जिले में 58 आदर्श मतदान केंद्र और 227 महिला मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। महिला मतदान केंद्रों पर चार-चार महिलाएं मतदान करवाएंगी। जिनमें नरयावली, सागर में 50-50 खुरई में 40, रहली में 26, बीना व बंडा में 20-20, देवरी में 11 और सुरखी में 10 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही जिले के विधानसभा क्षेत्रों में 58 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जहां आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है। मतदान करवाने के लिए 9320 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 192 सेक्टर अधिकारी, 234 माइक्रो ऑब्जर्वर और 1496 छोटे-बड़े वाहनों की सेवाएं निर्वाचन को संपन्न करवाने में ली गई है।
जिले में 8 हजार पुलिस बल रहेगा सुरक्षा में तैनात
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए 1500 स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा। सीआरपीएफ की 18 सुरक्षा कंपनी का डिप्लॉयमेंट जिले में किया गया है। जिन्हें मतदान के पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात कर दिया गया है। एक कंपनी में 80 से 90 जवान तैनात रहेंगे। इनके अलावा 1350 होम गार्ड और 2310 स्पेशल पुलिस ऑफीसर भी सुरक्षा मोर्चा संभालेंगे। 2310 सोशल पुलिस ऑफिसर को भी नियुक्त किया गया है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए जनवरी 2023 से अब तक 112 अपराधियों को जिलाबदर किया जा चुका है। निर्वाचन मतदान के सुचारू संचालन के लिए 58 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। इस प्रकार विधानसभा क्षेत्रों में 8000 स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा। विशेष सुरक्षा बल की 2 कंपनी भी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहेंगी। इसके अलावा एसएएफ के 250-300 जवान भी सुरक्षा के लिए तैनाती की गई है। प्रत्येक केंद्र में सीएपीएफ और स्पेशल पुलिस ऑफीसर के अलावा होमगार्ड भी तैनात रहेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में सीएपीएफ गश्त करेंगी। पूरे जिले के लिए 32 क्विक रिस्पांस मोबाइल टीम भी सक्रिय रहेगी। जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वाड टीम के अलावा 29 पुलिस मोबाइल टीम और 13 सुपरवाइजरी टीम भी रहेगी। जिनमें पुलिस अधिकारी रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES