भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में संकल्प पत्र का किया विमोचन



भारतीय जनता पार्टी ने आज विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनावी संकल्प पत्र जारी किया हैं भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल ने किया।

संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के माध्यम से सागर में जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने नगर प्रबुद्ध जन व पत्रकार जनों के साथ देखा व सुना।


इस दौरान जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने मीडिया से चार्चा करते हुए कहा कि कई राजनीतिक दलों ने चुनाव से पहले जनता को लुभाने का काम किया और बाद में वादे भुलाने का काम किया है। वादा करो, भूल जाओ और जनता को गुमराह करो। लेकिन भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने काम का रोड मैप बनाया है। यह हमारा रिकॉर्ड है कि हम अपने संकल्प पत्र का अक्षरशः पालन करते हैं।जन सामान्य की मूलभूत सुविधाओं और उनके सर्वांगीण विकास के साथ साथ स्वर्णिम मध्यप्रदेश की कल्पना अनुरूप यह संकल्प पत्र तैयार किया गया हैं कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES