रक्त दान शिविर में 121 यूनिट ब्लड बैंक हुआ जमा पहली बार रक्त देकर सुखद अहसास हुआ
शाहगढ़,
शाहगंढ जिला अस्पताल प्रशासन के सहयोग से रविवार को नगर में लगें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह दिखाया। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। यह दूसरों को नया जीवन देता है। शिविर में रक्तदान के लिए कई पहली बार पहुंचे तो कई स्वैच्छिक तौर पर । रक्तदान के लिए जोश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि उन्हें रक्तदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। रक्तदान के लिए पहुंचे रक्तदाताओं के पते, मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप आदि महत्वपूर्ण जानकारियां ली गईं ताकि भविष्य में जरूरतमंद मरीजों के लिए दोबारा उनकी सेवाएं ली जा सकें। इस दौरान दो महिलाओं सहित 121 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को रक्त केंद्र जिला अस्पताल सागर की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए गए। दया भाव कल्याण समिति की ओर से आयोजित शिविर में उपस्थित अधिकारियो और वरिष्ठ समाजसेवियों ने रक्तदाताओं को सराहा। शिविर में सेवाएं देने वाले शाहगढ़ चिकित्सा स्टाफ, जिला अस्पताल से ब्लड बैंक आफिसर, समिति के सभी लोग आदि शामिल रहे। शिविर में रक्तदान के लिए पहुंचे कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। 25 वर्षीय रक्तदाता अंजू जैन ने कहा कि पहली बार रक्तदान करके उन्हें सुखद अहसास हो रहा है। उन्हें लग रहा है कि उनका रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। इसी तरह राकेश नामदेव ने कहा कि मैने पांचवी बार रक्तदान किया है और मुझे लग रहा है कि शायद ही इससे बड़ा कोई दान हो। 24 वर्षीय शालू ने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस नेक कार्य में अपना योगदान देना
एक टिप्पणी भेजें