पत्रकार सुनील जैन का हृदय घात से निधन
देवरी कला। देवरी नगर की वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सुनील जैन का मंगलवार की सुबह उसे समय हृदय घात से निधन हो गया जब वह सुबह अखबार वितरण का काम करने के बाद घर लौटे और उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और कुछ देर बाद उनका निधन हो गया।
वह 53 वर्ष के थे। वह अपने पीछे दो पुत्र अनिमेष और अमन एवं पत्नी  एवं भरा पूरा परिवार छोड़ गए। जिनकी अंत्येष्टि बुधवार को सुबह करीब 10 बजे सहजपुर रोड स्थित श्मशान घाट पर की जाएगी।
उनके निधन की खबर नगर में फैलते ही शोक व्याप्त हो गया। नगर के पत्रकार गणमन नागरिक राजनीतिक दलों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES