सराफा दुकान का ताला तोड़कर ,लाखो का माल किया चोरी
दतिया | सिविल लाइन रोड पर चोरों ने फोर लेन रोड किनारे स्थित एक ज्वैलरी दुकान का गैस कटर से ताला काटकर अंदर घुसकर लाखों रुपए कीमत का माल साफ कर दिया। चूंकि ताला गैस कटर से काटा गया इसलिए गैस कटर की चिंगारी से बगल में आग लग गई। यह देख चोर भाग निकले। सराफा दुकानदार कृष्ण कुमार सोनी की हैरिटेज गार्डन के पास जेएमके ज्वैलरी के नाम से दुकान है।
रोज की तरह शनिवार को सराफा दुकानदार दुकान बंद कर चला गया। चूंकि रविवार को सराफा बाजार बंद रहता है इसलिए कृष्ण कुमार ने भी अपनी दुकान बंद रखी। सोमवार को सुबह दुकानदार कृष्णकुमार दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो दो युवक रविवार-सोमवार रात करीब तीन बजे गैस कटर से दुकान का ताला काटते नजर आए और अंदर घुसे।
एक टिप्पणी भेजें