//ब्यूरो रिपोर्ट मनीष लोधी संतोष साहू//

गजब है एमपी अजब है यहां के लोग केमिकल को समझ बैठॆ रिफाइंड तेल

हीरापुर


शाहगढ़ ब्लॉक के ग्राम हीरापुर मे बक्सवाहा घाटी पर आयंत्रित होकर पलटा ट्रक जिसमें ओयल का केमिकल भरा हुआ था जैसे ही लोगों को पता चला की तेल से भरा  ट्रक बक्सवाहा घाटी पर पलट गया है लोगों का हुजूम अपने-अपने बर्तन लेकर पहुंच गया और लोगों ने अपने-अपने बर्तनों में केमिकल भरकर घर ले जाने लगे शाहगंढ पुलिस को जैसे ही जानकारी लगी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया कि यह कोई खाने का तेल नहीं है जो आप लोग घर ले जा रहे हो


 जिसमें पुलिसकर्मियों ने लोगों से वह केमिकल जप्त किया और जानकारी दी की कोई भी इसको रिफंड तेल समझ कर सेवन न करें क्योंकि इससे कोई  भी नुकसान हो
हालांकि बता दे की ट्रक चालक एवं किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है एवं पुलिस ने पूरी घटनाक्रम को नजर में रखते हुए घटनास्थल पर संज्ञान में लिया 


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES