जबलपुर में बुधवार रात हुए हादसे में पिता, पुत्र की मौत हो गई। पत्नी घायल है। तीनों बाइक पर थे। सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। घटना शहपुरा थाना क्षेत्र के घंसौर गांव की है।
घुसौर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा किसान थे। बुधवार को उनके रिश्तेदारी में जन्मदिन था। धर्मेंद्र, पत्नी रोशनी, बेटे ऋषभ के साथ जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए सहसन गांव के लिए निकले। बेटी को बड़े भाई के साथ बाइक पर बैठा दिया।
धर्मेंद्र जैसे ही सहशन गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। धर्मेंद्र और उनके 10 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी को शहपुरा थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया
शहपुरा थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें