पुलिस के द्वारा चार चोरियो के कुल मशरूका 01 लाख 50 हजार रूपये को बरामद कर चोरों को किया गया गिरफ्तार
सागर। दिनाक 31.03.2024 को फरियादिया वर्षा पति सौरभ तिवारी उम्र 33 साल नि० बडा बजार विवेकानंद वार्ड सागर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 28.03.2024 को सुबह 07.00 बजे पडोसी गुरुदत्त पाण्डे का फोन आया की आपके घर का ताला टूटा है और चोरी हो गई है घर आकर कमरे में जाकर देखा तो तीन अलमारी के लॉकर टूटे थे जो सोने चांदी के जेवरात व नगदी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध क 398/2024 धारा 457,380 ताहि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यश विजौरिया के द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा टीम गठित कर चोरी की बारदात की रोकथाम व माल बामदगी हेतु सघन प्रयास किये गये जो पुलिस के प्रयास से मुखविर की सूचना व साईबर विजिलेंस की मदद से आरोपी गण 01. आसु पिता महादेव प्रसाद दुबे उम्र 19 साल नि० माली की चक्की ईतवारी टौरी सागर 02. लकी उर्फ समीर पिता परम बाल्मिकी उम्र 18 साल नि० कमला बुआ मस्जिद के पास ईतवारी टौरी सागर 03. शुभम उर्फ भूरा पिता डालचंद्र पटैल उम्र 22 साल नि० बडी माता मंदिर के पास चंद्रशेखर वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर मनोविज्ञान तरीके से पूछताछ कर मेमोरेण्डम लेख किये गये जिन्होने अपने-अपने मेमोरेण्डम मे थाना क्षेत्रांर्गत अन्य चोरिया करना स्वीकार किया गया जो प्रकरण में चोरी गई मशरूका सोने चांदी के जेवरात कीमती 01 लाख रूपये की समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्ती की गई बाद थाना के अन्य प्रकरण में 01. अपराध क 1170/2023 धारा 457,380 ताहि 02. अपराध क 301/2024 धारा 457,380 ताहि 03. अपराध क 450/2024 धारा 457,380 ताहि के प्रकरणो मे आरोपी गण की शुमार गिरप्तारी की जाकर चोरी मशरूका की करीबन 50000 रूपये की मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्ती की जाकर आरोपी गण को माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण विवेचनाधीन है। प्रकरण मे शेष चोरी गई मशरूका की पतासाजी के संबध आरोपी गण का पुलिस रिमाण्ड लिया गया जो माल व मशरूका एवं चोरियों के संबध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी शुभम उर्फ भूरा पटैल अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसका अपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है।

01. शुभम उर्फ भूरा पटैल (कुल अपराध-05) 01. अप.क 26/2021 धारा 384,34 ताहि 02. अप क 79/2021 धारा 457,380 ताहि 03.अप क 914/2023 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 04.अप क 175/2024 धारा 294,323,327,506,34 ताहि 3 (1) द,ध 3 (2) 5 एससीएसटी एक्ट 05.अप क 179/2024 धारा 35 बी आर्म्स एक्ट।

कुल बरामद मशरूका सोने चांदी के जेवरात कीमती 01 लाख रूपये व एक एलईडी टीव्ही कीमती 14000 रूपये व अन्य सामान कीमती 50000 रूपये कुल कीमती 01 लाख 50 हजार रूपये बरामदगी की जप्ती की गई है। सराहनीय कार्य करने वाले

अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि लखन डाबर 03. प्रआर 342 प्रदीप दुबे 04. प्रआर 137 मोहन मुरारी 05. प्रआर 399 जयचंद यादव 06. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 07. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 08. प्रआर 406 अमर तिवारी साईबर सेल शाखा सागर 09. आर 1120 पवन सिंह 10. आर 1798 सत्येन्द्र सिंह 11. आर 1395 मंजीत सिंह।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES