मंत्री गोविंद सिंह बोले सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन महायज्ञ के समान है 
सागर।  भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती पर साहू समाज द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को खुरई रोड स्थित समाज की धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन शामिल हुए। यह लगातार दूसरा वर्ष है, जिसमें साहू समाज युवा मंडल द्वारा 11 कन्याओं का विवाह कराया गया। पिछले वर्ष चार कन्याओं का विवाह समाज के युवा मंडल द्वारा कराया गया था।कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी के समक्ष दीपक प्रज्वलन करके हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन काफी पुण्य का दिन है। आदर्श विवाह सम्मेलन महायज्ञ के समान पुण्य कार्य है पिछले साल यहां चार कन्याओं का विवाह हुआ था और आज बहन बेटियों के संख्या तीन गुना हो गई है। उन्होंने कहा कि दान कितना कैसा भी हो, लेकिन इस शुभ कार्य में आपने अपना सहयोग दिया है। इसका पुण्य आपको जरूर मिलेगा। ऐसे ही शुभ कार्य होते रहना चाहिए। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में साहू समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छिंदवाड़ा सीट से समाज के प्रदेश अध्यक्ष बंटी साहू को टिकट दिया है। इस बार वहां भी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव शुरू होने वाला हैं। आप सभी का वैवाहिक जीवन मंगलमय हो। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि समाजजनों द्वारा किया जा रहा यह सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन किसी पुण्य कार्य से कम नहीं हैं। इस तरह के आयोजनों से समाज में सौहार्द बढ़ता है। समाजजनों द्वारा आज जो 11 कन्याओं को वैवाहिक आशीर्वाद देकर जो कार्य किया यह महायज्ञ की समान है उन्होंने सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी ।लोकसभा प्रत्याशी डॉलता वानखेड़े ने अपने संबोधन में साहू समाज के लिए आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित करने की शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।
ट्रस्ट अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू ने कहा कि पिछले वर्ष समाज की 4 कन्याओं की शादियां हुई थी, जिनका परिवार आर्थिक तौर पर सक्षम नहीं है। इस बार यह संख्या बढ़कर 11 कन्याओं का विवाह हो रहा है। सभी कन्याओं को समाजजनों द्वारा स्वर्ण, रजत के आभूषणों के साथ विभिन्न उपहार देकर गृहस्थी का सामान भी भेंट किया है। यह सभी कार्य समाजजनों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। इस दौरान उन्होंने इस आदर्श विवाह सम्मेलन में सहयोग करने वालों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहू समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, अशोक साहू ,लखनलाल साहू, खेमचंद साहू, रिंकू साहू, शुभम साहू ,बी साहू ,प्रभु दयाल साहू, रूपेश साहू ,आदर्श साहू ,नितिन साहू ,रूपेश साहू ,मनीष साहू सहित साहू समाज के जिले एवं प्रदेश से आए सभी समाज बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES