सागर। लोक सभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सागर संसदीय क्षेत्र -05 में आज चौथे दिन सात नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के समक्ष जमा किए गए। चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी लता वानखेड़े ने अपने दो नामांकन पत्र जमा किए। बहुजन समाज पार्टी की ओर से भगवती जाटव ने अपने दो नाम निर्देशन जमा किये जबकि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी सुरेश धानुक ने भी अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी श्री राम भजन बंसल एवं तोषमानी पंथी के द्वारा भी नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। इसके पहले 6 नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा चुके हैं। इस प्रकार अब तक कुल तेरह नाम निर्देशन पत्र जमा हो चुके हैं। नाम निर्देशन पत्र जमा करने का शुक्रवार 19 अप्रैल अन्तिम दिन है।
सागर लोकसभा चुनाव के लिए चौथे दिन सात अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्र
एक टिप्पणी भेजें