अवैध धारदार वटनदार चाकू के साथ आरोपी मचा रहा था उत्पात, सागर पुलिस को लगी खबर फिर..
मध्यप्रदेश के सागर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे अवैध हथियार / अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चालाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक यश विजौरिया के नेतृत्व मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 06.04.2024 को मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति सुबेदार वार्ड राजू घोडा वाले के सामने उत्पात कर रहा है। मुखबिर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के जाकर देखा की एक व्यक्ति उत्पात कर रहा है मरने, मारने पर आमदा हो रहा है जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम शानू खान पिता सुभान खान उम्र 39 साल नि० सुबेदार वार्ड सागर का होना बताया एवं उक्त व्यक्ति की हमराह स्टाफ के तलासी ली गई जो शानू खान के पास कमर में एक लोहे का वटनदार खटकेदार चाकू खोसे मिला जो उक्त चाकू रखने के संबध में बैध दस्तावेज लायसेंस मांगा जो नही होना बताया। आरोपी शानू खान का यह कृत्य अपराध धारा-25 (1-बी)ए आर्म्स एक्ट का दंडनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष उक्त राहगीर गवाहान के उक्त आरोपी को गिरप्तार कर एक लोहे का तेज धारदार बटनदार चाकू जप्त किया गया। मौके की कार्यवाही कर मय जप्तशुदा माल हमराही स्टॉफ व गिरफ्तार शुदा आरोपी के थाना वापिस आकर थाना पर अपराध क 423/2024 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त आरोपी को यदि पकडा न जाता तो निश्चित ही गंभीर घटना कारित कर देता। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 1067 कमलेश नामदेव 03. प्रआर 80 विकास ठाकुर 04. प्रआर 301 पुष्पेन्द्र त्रिवेदी की सराहनीय भूमिका रही है।
एक टिप्पणी भेजें