सागर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बढ़तूमा में विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले हेलीपैड पर युवा नेताओं तथा समाजसेवियों से मिले। जहां भाजपा युवा नेता ज्वाला सिंह खटीक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर बात में जीत का मंत्र छुपा हुआ है। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम राजनीति में कैसे अपने आप को स्थापित कर सकते हैं एवं जनता से निचले स्तर तक कैसे जुड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब जनप्रतिनिधियों से पूछा कि लाभार्थियों से आप लोग मुलाकात कर रहे हैं कि नहीं, तब जनप्रतिनिधियों में से ज्वाला सिंह खटीक ने उत्तर दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ सुरखी विधानसभा क्षेत्र से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनकी पूरी टीम ने निचले स्तर पर जाकर लाभार्थियों से मुलाकात कर रहे हैं एवं समस्त जानकारी लगातार नमो ऐप पर डाली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा नेताओं को प्रेरणास्वरूप मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का मूल मंत्र देते हुए कहा कि बुन्देलखंड में सुबह प्रभात फेरी निकाली जाती है। इस प्रभात फेरी के माध्यम से भजन कीर्तन करते हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने का आग्रह करें। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैलीपेड पर आये जनप्रतिनिधियों तथा युवा नेताओं से मध्यप्रदेश में चुनाव के माहौल पर प्रतिक्रिया ली जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने मत दिये। किसी ने बोला सब राम मय माहौल है। राम मंदिर बनने से एक तरफा जनता का सपोर्ट मिल रहा है, तो किसी ने बोला के अबकी बार मोदी सरकार यह नारा ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रचलित है, तो किसी ने अबकी बार 400 पार नारे का समर्थन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। कार्यक्रम के पश्चात ज्चाला सिंह खटीक ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कोटी कोटी धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कारण उनके जीवन में यह अविश्मरणीय, अमिठ क्षण उन्हें प्राप्त हुआ जिसमें जीवन की दिशा बदल दी।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES