विवाह करो या कन्यादान। उसके पहले करो मतदान : शादी बाले घर-घर जाकर स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने मतदान करने के लिये ग्रामीणों को पीले चावल दिए

सागर। दमोह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने बाले विकासखण्ड, देवरी, केसली, रहली, बण्डा, शाहगढ़ में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन में लगातार अनेक गतिविधि आयोजित की जा रही है, स्वीप नोडल  पी. सी. शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में जिन घरों में विवाह है वह भी सभी मतदान करे, मतदान के बाद विवाह उत्सव में भाग ले। इसके लिये राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों एव ग्राम संगठनों द्वारा कल के मतदान बाले क्षेत्रो में प्राथमिकता से विवाह आयोजन बाले घरों में जाकर सभी सदस्यो को व दूल्हा/दुल्हन को पीले चावल दिये व अपील की पहले मतदान फिर विवाहउत्सव मनाए।
जिला परियोजना प्रबंधक म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री प्रभाष मुड़ोतिया ने बताया कि स्व सहायता समूहों एव उनके ग्राम संगठनों द्वारा जिले में सतत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, विवाह के कारण मतदान पर असर न पड़े इस लिये समूह सदस्यो ने आज सुबह से विवाह आयोजन बाले घरों में जाकर अपील की मतदान अवश्य करे, उन्हें पीले चावल देकर मतदान हेतु स्थानीय रीति अनुसार प्रेरित किया , समूह सदस्यो ने दुल्हन के परिवार जन से अपील की कि ष्विवाह करो या कन्यादान, उसके पहलर करो मतदान ।। समूहों के द्वारा चलाये जा रहे इस प्रकार के अभियान से ग्रामीणों में मतदान हेतु उत्साह देखा जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES