जब 16 पंच एक साथ पहुंचे देने इस्तीफा, भ्रष्टाचार है। पीड़ित ! जाने मामला 

सारांश.....

देवरी विधानसभा क्षेत्र गौरझामर पंचायत के 16 सदस्यों ने इस्तीफा देने पहुंचे देवरी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के समक्ष 
गौरझामर पंचायत के सरपंच और सचिव की अनियमिताओं ओर भ्रष्टाचार से प्रताड़ित होकर 16 सदस्य इस्तीफा देने को है बाधित
1 जुलाई 2020 से पंचायत संबंधी कार्यों का एक करोड़ 5 लाख आय व्यय का लेखा जोखा पंचायत कमेटी और सदस्यों को नहीं दिया पंचायत की बैठकों में फर्जी प्रस्ताव डाल ले गए गौरझामर पंचायत के 16 पंचसदस्यों ने लगातार सरपंच और सचिन पर आरोप लगाए हैं
विस्तार ....

सागर / देवरी कला। गौरझामर ग्राम पंचायत में सरपंच के खिलाफ 16 पांच सदस्यों हुए नाराज इस्तीफा देने पहुंचे एसडीएम अनुविभागीय अधिकारी कछ समक्ष 
 देवरी जनपद पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गौरझामर में सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 16 पंचों सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर इस्तीफा की पेशकश की जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गौरझामर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों में लगातार भ्रष्टाचार उजागर हो रहे है और तीन के 13 बनाकर सरपंच सचिवों द्वारा भुगतान किया जा रहे हैं और निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहीन स्थिति देखने को मिल रही है इन्हीं निर्माण से लेकर 16 पंच सरपंच के खिलाफ लाम बंद होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और इस्तीफा देने की पेशकश की

वहीं वार्ड क्रमांक 4 ममता गोंड ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में एक करोड़ पांच लाख की लागत से आय व्यय किया गया था वह पूरे कार्य गुणवत्ताहीन है और हम पांचों द्वारा उसे निर्माण कार्य की लागत खर्च किए गए बिल वाउचर आदि की जानकारी मांगी तो सरपंच सचिव द्वारा किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है इस कारण से हम अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए हम 16 पंच पद को त्याग करने के लिए के एसडीएम कार्यालय आए वहीं दूसरी ओर शेष 15 सदस्यों द्वारा इस्तीफा की पेशकश करते हुए यही कारण बताएं जिनमें गुलाब्बई बाढ़ क्रमांक 14 और सुनील लोधी वार्ड क्रमांक 13 यशवंत राजपूत वार्ड क्रमांक 5 शिवकुमार यादव वार्ड क्रमांक 18 प्रीति पटेल वार्ड क्रमांक 1 प्रीति अहिरवार वार्ड क्रमांक 10 राजेश जैन वार्ड क्रमांक 19 और रामवती साहू वार्ड क्रमांक 17 दिव्या लोधी वार्ड क्रमांक 11 दुर्गा पटेल वार्ड क्रमांक 15 प्रीति जैन वार्ड क्रमांक 6 राहुल खटीक वार्ड क्रमांक 2 विद्या शर्मा वार्ड क्रमांक 9 बबलू पटेल वार्ड क्रमांक 3 आदि में सामूहिक रूप से सरपंच एवं सचिव की शिकायत करते हुए और पंचायत में लगातार हो रहे पंचायत की राशि का दुर्ग उपयोग एवं आय व्यय की किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध न होने से हम सभी 16 पंचों ने नाराज होकर अपने पंच पद से इस्तीफा देने देवरी अनुविभागीय अधिकारी देवरी कार्यालय पहुंचे!

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES