अधिक से अधिक मतदान करने के लिए घरेलू गैस टंकियां के ,माध्यम से किया जा रहा है जागरूक

सागर।
 लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत 7 मई को सागर संसदीय क्षेत्र का निर्वाचन किया जाना है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के द्वारा घर-घर में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा हो इसके लिए उन्होंने स्वीप योजना के माध्यम से स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी पीसी शर्मा के द्वारा अनोखा प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए संसदीय क्षेत्र की माता बहनों को 7 मई को मतदान दिवस की जानकारी हो और मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए गैस टंकियां पर मतदान के प्रति जागरूक स्लोगन चस्पा करके घर-घर भेजा जा रहा है। इसके लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुयाय के द्वारा जिले में गैस एजेंसियों के माध्यम से यह अनोखा प्रयोग कर सभी उपभोक्ताओं को अब टंकी पर मतदान के लिए जागरूक वाले स्टीकर चस्पा करके भेजे जा रहे हैं।
 सागर संसदीय क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं इसी कड़ी में घर-घर में उपलब्ध गैस टंकी पर मतदाता को जागरूक करने के लिए स्टिकर को चिपकाए जा रहे हैं जिससे कि सभी घरों में मतदान के संबंध में जानकारी हो और 7 मई को अधिक से अधिक मतदान हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES