//ब्यूरो रिपोर्ट मनीष लोधी//


यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी,बड़ा हादसा टला।
DDM कम्पनी की थी बस पेट्रोल पंप से घुवारा बस स्टैंड जा रही थी

ब्रेकिंग न्यूज घुवारा DDM कम्पनी की यात्री बस घुवारा वर्णी कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है गनीमत यह रही कि इस यात्री बस में कोई यात्री सफर नही कर रहे है।
बस पेट्रोल पम्प से बस स्टैंड के लिए रवाना हुई थी जो छतरपुर जानी थी।
फिलहाल कोई जनहानि नही हुई है।
सूत्रों के माने तो बस को क्लीनर चला कर बस स्टैंड लेकर जा रहा था लेकिन कॉलेज के पास बस हादसा की शिकार हो गई।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES