--
लोगों ने नगर में हो रही असामाजिक गतिविधियों और जानलेवा हमले पर कड़े अंकुश की मांग की हैं।
--
दलगत राजनीति से उठाकर लोग एकत्रित हुए,नगर में सुरक्षात्मक माहौल बनाने के लिए आए आगें
--
बकस्वाहा | बीते बुधवार की देर शाम पैदल घूमने के बापिस आ रहे भाजपा वरिष्ट नेता एड. सीताराम राय पर अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने प्राणघातक हमला कर दिया। एड० राय पर हमले करने वाले नकाबपोश बाइक पर सबार होकर आए थे राय को लाठी - डंडा से पीटकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए, घटना के बाद आक्रोशित नगर के लोगों ने गुरुवार को चक्कजाम कर ज्ञापन सौंपा हैं।
प्रतिदिन की दिनचर्या के मुताबिक सीताराम राय बुधवार देर शाम 7:20 पर सागर रोड से पैदल घूमकर बकस्वाहा की ओर बापिस आ रहे थे तभी रास्ते में बकस्वाहा की ओर से आ रहें दो बाइक पर सवार 5 नकाबपोश अज्ञात बाइक खड़ी करने के बाद नकाबपोश पास आए और गाली - गलौच करते हुए लाठी - डंडों पिटाई करने लगे जिससे एड.राय को हाथ और पैर में चोट आई है उनके साथ टहल कर बापिस आ रहे रामकुमार दुबे जब उन्हे बचाने पहुंचे तो उन्हे भी कमर पर डंडा मारकर आरोपी मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना के बाद राय ने घटना का वर्णन कर थाना बकस्वाहा में मामला पंजीबद्ध कराया गया।
किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना की पुनरावृति रोकने के लिए बकस्वाहा नगर लोगों ने करीब 4 घंटे अपनी दुकानें एवम् प्रतिष्ठान बंद रखा एवम् 20 मिनिट तक विरोध स्वरूप चक्का जाम कर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र आरोपी नकाबपोश व्यक्तियों का खुलासा कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
घटना के विरोध में प्रदर्शन में लोग दलगत राजनीति को छोड़कर एक हुए और नगर में सुरक्षात्मक माहौल के लिए ऐसी घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों के बीच विधायक राम सिया भारती, पूर्व विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष, नगर एवम् जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, नगर के व्यवसायी उपस्थित रहें।
इनका कहना:
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इस मारपीट की घटना पर, पुलिस कार्रवाई में जुटी हैं, संदिग्धों को हिरासत में लिया है, सीसीसीटीवी चेक कराएं कार्रवाई जारी है। सभा कर ज्ञापन देने वाले लोगों की समस्याओं को सुना है कार्रवाई जारी हैं।
रोहित सिंह अलावा, एसडीओपी
एक टिप्पणी भेजें