सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिठोरिया में गुरुवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान 21 वर्षीय शरद तिवारी, निवासी ग्राम पिठोरिया के रूप में हुई है। मृतक बुधवार रात को बांदरी में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां विवाद की स्थिति बनी थी।
घटनास्थल पर पुलिस की जांच
घटना की सूचना मिलते ही बांदरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक की हत्या किसी ठोस वस्तु से सिर पर हमला कर की गई है।
परिजनों का आरोप: जानबूझकर की गई हत्या
मृतक के भाई आकाश तिवारी ने बताया कि शादी समारोह के दौरान गांव के ही बंटी रजक, विनोद रजक और देवेंद्र रैकवार से शरद का विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि उसी दौरान उनके पास शरद का कॉल भी आया था, जिससे उन्हें संदेह है कि उसी झगड़े में उसकी हत्या कर दी गई।
तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बंटी रजक, विनोद रजक और देवेंद्र रैकवार के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है और टीमों का गठन कर दिया गया है।
समाज में फैली सनसनी
दिनदहाड़े हुए इस दर्दनाक हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच तेजी से की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें