सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और समाजसेवा में सदैव अग्रणी जनसेवक मनी सिंह गुरोन एक बार फिर सेवा कार्यों को लेकर चर्चा में हैं। इस बार वे वर्षा ऋतु की कठिनाइयों को देखते हुए निर्धन परिवारों के स्कूली बच्चों और मंदिरों के बाहर बैठने वाले जरूरतमंदों के लिए छाते और रेनकोट वितरित करने जा रहे हैं।
मनी सिंह गुरोन का मानना है कि जहां हम अपने घरों में बारिश से सुरक्षित रहते हैं, वहीं समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जिसके पास न तो ठिकाना है, न ही बारिश से बचाव का कोई साधन। विशेष रूप से मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर रहने वाले दीनहीन लोगों के लिए यह मौसम मुसीबत बनकर आता है।
इसी सोच को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तय किया है कि आषाढ़ मास के तीसरे मंगलवार को गरीब और जरूरतमंद बच्चों को रेनकोट तथा भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले लोगों को छाते वितरित किए जाएंगे। उनका उद्देश्य है कि बच्चे भीगने से बचें और उनकी पढ़ाई बाधित न हो, वहीं ज़रूरतमंदों को भी थोड़ी राहत मिल सके।
गौरतलब है कि मनी सिंह गुरोन इन दिनों व्यापारिक कार्यों के चलते विदेश यात्रा पर हैं, इसके बावजूद उनका सेवा भाव निरंतर जारी है। हाल ही में उन्होंने थाईलैंड स्थित पटाया गुरुद्वारे में भी सेवा कर यह संदेश दिया कि सेवा किसी स्थान की मोहताज नहीं होती।
उनका यह कदम निश्चित रूप से समाज में संवेदनशीलता और मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत करता है।
एक टिप्पणी भेजें