दो लोगों पर मानहानि का नोटिस, 15 दिन में माँगनी होगी माफी

सागर। समाजसेवा और उद्योग जगत में अपनी पहचान बना चुके जाने-माने समाजसेवी मनी सिंह गुरोन इस बार एक अलग वजह से चर्चा में हैं। अक्सर समाजहित के कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गुरोन ने अब अपनी आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक, मनी सिंह गुरोन ने भैंसा निवासी रिंकू कांग और नोनू सरदार के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनके अधिवक्ता के माध्यम से भेजा गया है। आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर मनी सिंह के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, धमकी भरे संदेश लिखे और सार्वजनिक रूप से उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की।
गुरोन ने नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि—
"15 दिन के भीतर दोनों आरोपी लिखित रूप से सार्वजनिक माफी माँगें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

मनी सिंह का कहना है कि गलत रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति मुसीबत झेलता है, लेकिन सही रास्ते पर चलने वाला भी अक्सर लोगों की ईर्ष्या और साजिशों का शिकार हो जाता है। यही वजह है कि उनकी अच्छाई को भी कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे और उनकी छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि मनी सिंह गुरोन पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से गरीब, जरूरतमंद और युवाओं के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस बार उनका नाम किसी सामाजिक कार्य की वजह से नहीं, बल्कि इज्जत और साख की रक्षा के लिए सुर्खियों में है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES