श्री कृष्ण जन्माष्टमी और संग्रांत के पावन अवसर पर शहर में एक खास सेवा का आयोजन होने जा रहा है। सतनाम वेलफेयर सोसाइटी की कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. त्रिपत कौर भगवानगंज स्थित गुरुद्वारा साहिब में मीठे की सेवा (खीर) परोसेंगी। यह सेवा विशेष रूप से हाल ही में गुरुसिंह सभा के नवनियुक्त सेवादारों और संगत के सम्मान में होगी।
सोसाइटी के अध्यक्ष जनसेवक मनी सिंह गुरोन ने सोशल मीडिया के जरिए सभी नवनियुक्त सेवादारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “सेवा का भाव ही सबसे बड़ी पूजा है।"
गौरतलब है कि मनी सिंह गुरोन इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं और अगले माह सागर लौटकर नवनियुक्त सेवादारों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करेंगे।
इस आयोजन को लेकर संगत में उत्साह का माहौल है और सभी इस अनोखी सेवा में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।
एक टिप्पणी भेजें