सागर (मध्यप्रदेश)। परशुराम समाज एवं सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहे श्री राजेश पाराशर को परशुराम कल्याण बोर्ड, जिला सागर का सह-जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति बोर्ड के जिला प्रभारी श्री मधुसूदन खेमरिया द्वारा दी गई है। बोर्ड द्वारा सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का लगातार संचालन किया जाता है, जिनमें श्री पाराशर अब सह-जिला प्रभारी के रूप में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे।
बोर्ड ने आशा व्यक्त की है कि श्री पाराशर अपने अनुभव, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति समर्पण भावना से परशुराम समाज को नई दिशा देंगे और संगठन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
इस नियुक्ति पर समाजजनों और शुभचिंतकों ने श्री पाराशर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें