सागर
शहर के नागरिकों के लिए यह अहम सूचना है। फरवरी माह के पहले सोमवार से शहर की मुख्य सब्जी मंडी (पुरानी गल्ला मंडी) हर सोमवार को पूर्णतः बंद रहेगी। इस आशय का निर्णय बुधवार को आयोजित आदर्श फल-सब्जी विक्रेता संघ की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। साप्ताहिक बंदी में थोक व्यापारियों के साथ-साथ फुटकर विक्रेता और हाथ-ठेला संचालक भी शामिल रहेंगे।
क्यों लिया गया साप्ताहिक बंदी का निर्णय?
आदर्श फल-सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजकुमार धामेचा एवं सचिव अकील राईन ने बताया कि मंडी का कामकाज तड़के 3 बजे से देर शाम तक चलता है। वर्षों से निरंतर कार्य करने के कारण व्यापारी, हम्माल और मजदूर शारीरिक व मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। अवकाश न मिलने को लेकर मजदूरों द्वारा काम छोड़ने की चेतावनी भी दी जा चुकी थी। इन्हीं परिस्थितियों और पारिवारिक-सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है।
बैठक में वरिष्ठ व्यापारी रघुवीर प्रसाद खटीक और लखन पटेल सहित अन्य सदस्यों ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर संघ की नियमावली के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आम जनमानस पर असर
सोमवार की बंदी का असर शुरुआती दिनों में नागरिकों पर आंशिक रूप से पड़ सकता है, क्योंकि पुरानी गल्ला मंडी शहर की सबसे बड़ी आपूर्ति श्रृंखला है। ऐसे में गृहणियों और खरीदारों को रविवार को ही अगले दो दिनों के लिए सब्जियों की योजना बनानी होगी। हालांकि, कटरा, बड़ा बाजार और गोपालगंज जैसे मोहल्ला बाजारों में फुटकर सब्जियां उपलब्ध रहने से तात्कालिक राहत मिलने की संभावना है।
जानकारों के अनुसार, सोमवार को आवक बंद रहने से मंगलवार को मंडी में ताजी सब्जियों की बड़ी खेप पहुंचेगी। प्रारंभिक दौर में मेथी, पालक और गोभी जैसी जल्दी खराब होने वाली सब्जियों की उपलब्धता कम रह सकती है, लेकिन व्यवस्था स्थिर होते ही सातों दिन ताजी सब्जियां उपलब्ध होने लगेंगी।
किसानों को भी राहत
इस निर्णय से किसानों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है। रोजाना मंडी आकर कम दामों में उपज बेचने की मजबूरी से उन्हें एक दिन का विश्राम मिलेगा, जिससे फसल प्रबंधन बेहतर हो सकेगा। संघ ने बताया कि इस व्यवस्था की आधिकारिक सूचना शीघ्र ही जिला प्रशासन, एसडीएम और पुलिस विभाग को दी जाएगी।
फरवरी से लागू होने वाली इस साप्ताहिक बंदी के लिए व्यापारियों ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES