इरफान खान संवाददाता लवकुशनगर
लवकुशनगर प्रकाश बम्हौरी  लवकुशनगर अनुविभाग के थाना प्रकाश बम्हौरी अंतर्गत ग्राम चंदवारा मैं बालक मुबीन अली पिता मुमताज अली उम्र 11 वर्ष की तालाब में डूबने से दुखद मृत्यु हो गई l
मिली जानकारी के अनुसार मुबीन ओर उसका छोटा भाई एवं गांव के एक दो बच्चे यह सभी गांव के पास के ही तालाब में करीब दोपहर के 2:00 बजे के आसपास नहा रहे थे नहाते समय बच्चा मुबीन तालाब में डूब गया
जैसे ही गांव वालों के जरिए बच्चे के पिता मुमताज अली को मालूम चला तो उसके घर में मातम सा छा गया l
प्रकाश बम्हौरी पुलिस ने मौके में आकर मर्ग कायम किया और बॉडी को लवकुसनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जिसका कल सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा l


             
           

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES