रायगढ़।अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच को मिला स्टे आर्डर।जनपद पंचायत सारंगढ के ग्राम पंचायत हरदी में पिछले 2 महीनों से राजनीति भूचाल थमने का नाम नही ले रहा है ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से ग्राम पचायत हरदी की सरपंच दीपमाला कमलेश्वर मनहर और ग्राम पंचायत के पंचों के बीच आपसी खींचातानी चल रही थी। जिससे ग्राम पंचायत हरदी के कुछ पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन लगाया गया था जिसमे अधिकारियों के द्वारा 31 जुलाई 2021 को ग्राम पंचायत हरदी में अविश्वास प्रस्ताव के तहत मतदान कराया गया। जिसमें सरपंच दीपमाला कमलेश्वर मनहर के द्वारा अपने पक्ष मे विश्वास मत प्राप्त नही किया गया और पंचों के द्वारा लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया जिसके विरुद्ध ग्राम पंचायत हरदी सरपंच दीपमाला कमलेश्वर मनहर द्वारा न्यायालय कलेक्टर जिला रायगढ़ में अपील किया गया जिसमें न्यायालय कलेक्टर जिला रायगढ़ के द्वारा प्रकरण की सुनवाई करते हुए 31 अगस्त 2021 को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत प्रकरण के निराकरण तक स्थगित कर दिया गया जिसमे कलेक्टर रायगढ़ के द्वारा दीपमाला कमलेश्वर मनहर को पुनः प्रभार दिए जाने का आदेश जारी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें