रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
अम्बिकापुर /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार सोमवार को दरिमा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खाला के कोरवापारा में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों की समस्या सुनी तथा निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।
शिविर में राजस्व विभाग के द्वारा निःशुल्क खसरा, बी-1 एवं नक्शा का वितरण किया गया। पटवारी द्वारा फौती दर्ज किया गया तथा प्राथमिक शाला कोरवापारा के भूमि का सीमांकन किया गया। दरिमा तहसील के नायब तहसीलदार श्री संजीत पांडे ने ग्रामीणों को बताया कि धान के बदले अन्य फसल लेने तथा भूमिहीन कृषि मजदूरों को शासन के योजनांतर्गत पंजीयन कराने से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। प्राकृतिक आपदा से जनहानि होने पर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया तथा उन्हें रेडी टू इट पैकेट वितरित किया गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा विद्युतविहीन मुहल्ले के लिए विद्युत खंभे का सर्वे किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 42 विशेष पिछड़ी जनजाति के लागों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से सावधान रहने तथा अपने आस पास साफ सफाई रखने की अपील की गई।
शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिनव महुले, आरआई राजनंदन राजवाड़े, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती सावित्री सिंह तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें