रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
रायगढ़ - छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के 203 करोड़ के पीडब्लूडी के कार्यों का किया वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन
20 करोड़ 56 लाख के 06 कार्यों का हुआ लोकार्पण
182 करोड़ से बनने जा रहे 108.50 किमी के 05 सड़क निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन
--------------------------------------------------------------------------
रायगढ़, 19 सितम्बर2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज अपने निवास कार्यालय से रायगढ़ जिले में लोक निर्माण विभाग के 203 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। जिसमें से 20 करोड़ 56 लाख रुपये के 06 कार्यों का लोकार्पण और 182 करोड़ 04 लाख रुपये के कुल 108.50 किलोमीटर के 05 विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ। इस अवसर पर रायगढ़ से विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया, विधायक लैलूंगा श्री चक्रधर सिंह सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, कलेक्टर श्री भीम सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आर.ए. कुरुवंशी, ईई पीडब्लूडी श्री आर.के.खाम्बरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
वर्चुअल आयोजित हुए कार्यक्रम में आज 4 करोड़ 65 लाख की लागत से बरमकेला जनपद के सरिया में शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य, 31 लाख 24 हजार की लागत से रायगढ़ में पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भवन का निर्माण कार्य, 01 करोड़ 06 लाख रुपये की लागत से खरसिया के शासकीय महाविद्यालय भवन में 6 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, धरमजयगढ़ जनपद के ग्राम पुरूँगा में 75 लाख 23 हजार रुपये की लागत से शासकीय हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य, लैलूंगा में 58 लाख 23 हजार की लागत से तहसील कार्यालय भवन का निर्माण और 13 करोड़ 19 लाख की लागत से राधापुर से घुघरा मार्ग में माण्ड नदी पर पुल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
इसके साथ ही आज रायगढ़ जिले के 108किमी के 05 सड़क निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन हुआ। जिसमें 93 करोड़ 69 लाख की लागत से रायगढ़ से धरमजयगढ़ मार्ग के 56 किमी भाग का उन्नयन और चौड़ीकरण कार्य, 62 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से 27.50 किमी पूंजीपथरा-तमनार-मिलूपारा मार्ग का निर्माण कार्य, 4 करोड़ 97 लाख की लागत से रायगढ़-लोइंग-महापल्ली-जामगांव मार्ग के 12 किमी भाग का डामरीकृत नवीनीकरण कार्य, 17 करोड़ 97 लाख की लागत से छाल से घरघोड़ा मार्ग के 10 किमी भाग का उन्नयन एवं मजबूतीकरण कार्य तथा 3 करोड़ 10 लाख की लागत से सारंगढ़ में 3 किमी लंबे उलखर मेन रोड से गोपालभौना-छुहीपाली मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें